चीन में कोविड -19 से मरने वालों की संख्य 2600 हुई

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत होने के बाद इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को करीब 2600 हो गई। इस बीमारी से 77 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। चीन ने वन्‍य जीवों के व्‍यापार और उनका मांस खाने पर तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 800 को पार कर गये है वहीं 8 लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि इटली में संक्रमण से पांचवी मौत की खबर है।भारत ने अपने नागरिकों को सिंगापुर की गैरजरुरी यात्रा से बचने की दी सलाह। वही ईरान से लगने वाली सीमा पर पाकिस्तान ने वायरस से संक्रमित होने की आशंका में कम से कम 200 लोगों को पृथक किया है। 



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/3a33k5I

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?