बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल में क्यों राजस्थान रॉयल्स के एक ही मैच के 2 वेन्यू?

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में 2 मैचों के लिए वेन्यू जयपुर और गुवाहाटी लिखे गए हैं। बीसीसीआई ने 5 अप्रैल को राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू जयपुर/गुवाहाटी लिखा है जबकि 9 अप्रैल को राजस्थान बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के सामने भी ऐसा ही लिखा गया है। देखें, 20 फरवरी को आएगा फैसलागुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित करने को लेकर अनिश्चितता है जिसका कारण तीन याचिकाकर्ताओं ने राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर पीठ में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करना है। इस पर कोर्ट आगामी 20 फरवरी को अपना फैसला सुना सकती है। कोर्ट में दी गई थी चुनौतीएक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व चैंपियन ने पहले अपना होम वेन्यू अहमदाबाद से गुवाहाटी बदलने के लिए अनुरोध किया था। राजस्थान हाई कोर्ट गुरुवार को फैसला दे सकती है जिसमें आईपीएल के 2020 संस्करण के लिए रॉयल्स के मैचों को गुवाहाटी शिफ्ट करने को चुनौती दी गई थी। 'राज्य का अपमान'याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि जयपुर के बाहर मैचों को शिफ्ट करना 'राज्य के लिए अपमानजनक' होगा। इससे पहले भी राजस्थान ने अपने मैच जयपुर में खेले थे। इस बीच, बीसीसीआई ने रॉयल्स का समर्थन किया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है और टीम ने दूसरे घरेलू स्थल का अनुरोध किया था। 17 मई तक लीग मैचअगले महीने 29 मार्च से इस प्रतिष्ठित लीग का 13वां एडिशन शुरू होगा जब 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम 3 बार की विजेता चेन्नै सुपर किंग्स से भिड़ेगी। अंतिम लीग मैच 17 मई को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले (16 मई) भी दिल्ली और पंजाब के बीच लीग मैच मोहाली में खेला जाएगा।


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/38DliM9

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?