IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद ने 29 मार्च से शुरू रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। वह केन विलियमसन की जगह लेंगे। विलियमसन ने 2018 और 2019 में टीम की कमान संभाली थी। विलियमसन को 2018 में उस समय टीम का कप्तान बनाया गया था जब वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद सीजन से बैन कर लिया गया था। विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 के फाइनल तक का सफर तय किया था। यहां उसे चेन्नै सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विलियमसन ने उस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा, 735 रन बनाए ते। पिछले साल सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था। वह लीग में चौथे पायदान पर रही थी। वॉर्नर ने इससे पहले 2015-2017 के बीच टीम की कमान संभाली थी। 2016 में सनराइजर्स ने खिताब जीता था। वॉर्नर ने कुल मिलाकर सनराइजर्स के लिए 45 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से 26 में जीत हासिल की है। वहीं विलियमसन ने 26 में से 14 मुकाबले जीते हैं। वॉर्नर ने किया शुक्रिया कप्तानी सौंपे जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया। टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए एक विडियो में वॉर्नर ने कहा, 'मैं कप्तान पाकर बहुत खुश हूं। मैं टीम प्रबंधन का आभार जताता हूं।' वॉर्नर ने केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन दोनों ने टीम की अच्छी तरह कप्तानी की। उन्होंने कहा, 'आप दोनों ने बहुत अच्छी तरह टीम को कमान संभाली, मुझे आपके सहयोग की बहुत जरूरत होगी।'


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/3cf3nNK

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?