आवश्‍यक वस्‍तुओं के आवागमन की स्थिति पर नज़र रखने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने लॉकडाउन की अवधि 25.03.2020 से 14.04.2020 के दौरान माल, विनिर्माण और आवश्‍यक वस्‍तुओं की ढुलाई और उन्‍हें वास्‍तविक समय में आम आदमी तक पहुंचाने की स्थिति पर नज़र रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया है। उत्‍पादक, ट्रांसपोर्टर, वितरक, थोक व्‍यापारी या ई-कॉमर्स कंपनियों को माल की ढुलाई और वितरण या संसाधनों को जुटाने में किसी भी प्रकार की जमीनी स्तर की कठिनाइयों का सामना करने की स्थिति में, वे विभाग को निम्नलिखित टेलीफोन नंबर / ईमेल पर सूचित कर सकते हैं :-

            टेलीफोन : + 91  11 23062487

            ईमेल :  controlroom-dpiit@gov.in

टेलीफोन नम्‍बर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा। विभिन्‍न हितधारकों द्वारा दी गई जानकारियों अथवा मुद्दों को विभाग द्वारा सम्‍बद्ध राज्‍य सरकारों, जिला और पुलिस अधिकारियों और अन्‍य सम्‍बद्ध एजेंसियों के समक्ष रखा जाएगा।



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2UjlA63

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?