IPL पर गहराता संकट, महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर संशय के बादल

के.श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें थीं। यह भी माना जा रहा था कि अगर वह इस टूर्नमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह बन सकती है। इससे शायद उन्हें खेल को उसी टूर्नमेंट से विदा कहने का मौका मिले जिसने 2007 में उन्हें स्टारडम दिलवाया था। और अब, जब पर ही संशय है, तो के खेल को विदा कहने के प्लान पर भी कुछ रहस्य गहरा गया है। बचपन के कोच को उम्मीद उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी, हालांकि ज्यादा फिक्रमंद नहीं हैं। आईपीएल हो या न हीं, बनर्जी का मानना है कि उनका शिष्य टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना लेगा। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'आज के परिदृश्य में, आईपीएल होना संभव नजर नहीं आ रहा और हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। धोनी के लिए जगह बनाना बेशक बहुत मुश्किल होगा। लेकिन मेरा मन कहता है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जरूर जगह मिलेगी, जो उनका आखिरी होगा।' बनर्जी ने शायद भारतीय टीम के नए चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी की वह बात नहीं सुनी होगी जो उन्होंने पदभार संभालते ही कही थी। जोशी ने पद संभालने के बाद मीडिया से अपनी पहली बातचीत में कहा था, 'धोनी पर विचार तभी होगा जब वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल में कई युवा और सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। अगर वे अच्छा करेंगे तो उनके नाम पर भी विचार होगा। तो आपको कुछ हैरान करने वाले नाम भी दिखाई दे सकते हैं।' वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से ही धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। बीसीसीआई ने जब धोनी को केंद्रीय अनुबंध से हटाया तो इन सवालों को और हवा मिलनी शुरू हो गई। पिछले साल जुलाई में जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होना था, से पहले हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी थी कि धोनी अपने आप को सभी सिलेक्शन से अलग कर चुके हैं, लेकिन वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे ताकि वह 2020 के आईपीएल में खेल सकें। लेकिन अब आईपीएल का होना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। क्या भारत में महामारी के कारण लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। और अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल पक्का कैंसल हो जाएगा। और फेमस नंबर सात की जर्सी को शायद हमेशा के लिए विदा ले ले। और यह धोनी जैसे महान खिलाड़ी के लिए काफी अजीब होगा कि मैदान से विदाई लेने की उसकी आखिरी तस्वीर रन आउट होकर जाने की हो ठीक वैसे ही जैसे 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में खेले अपने पहले वनडे में वह रन आउट होकर गया था।


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/39nU37J

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?