विराट ने कहा, 'मैंने ऐसा शॉट मैदान पर नहीं देखा'

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज हैं। आईपीएल (IPL) में जब दोनों साथ होते हैं तो गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल वक्त होता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए दोनों ने बहुत अच्छी पारियां साथ खेली हैं। लेकिन इनमें साल 2016 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के खिलाफ दोनों की साझेदारी को आज भी याद किया जाता है। इस मैच में कोहली और डि विलियर्स दोनों ने सेंचुरी लगाई थी। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद नहीं था। गेंद बल्ले पर आ नहीं रही थी। यह धीमा विकेट था और स्पिनर्स को मदद मिल रही थी लेकिन एबीडी और कोहली ने मास्टर क्लास बल्लेबाजी की। गुजरात लायंस के पास इस आक्रामक जोड़ी को रोकने का कोई रास्ता नहीं था। कोहली और डि विलियर्स ने कई आकर्षक शॉट (Virat Kohli Ab De Villiers Shots) खेले। पर विराट को एबी डि विलियर्स का एक शॉट काफी पसंद आया और कोहली उसे सबसे ऊपर रखते हैं। कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, 'मैंने क्रिकेट मैदान पर ऐसा कभी नहीं देखा। मैंने कभी नहीं देखा कि एक फुलटॉस गेंद को 45 डिग्री के ऊपर मैदान के बाहर मारे। यह एग्जेक्टली फाइन लेग के ऊपर से नहीं था लेकिन ऐसा ऐंगल था जहां गेंद मारना लगभग असंभव है। मैं नहीं जानता कि आपने वह शॉट कैसे मारा। मैं हैरान था, क्रिकेट के मैदान पर मैंने ऐसा शॉट नहीं खेला।' यह 16वें ओवर की पहली गेंद थी। डि विलियर्स थोड़ा सा ऑफ स्टंप की ओर गए और प्रवीण कुमार की फुलटॉस को स्टेडियम के बाहर छह रन के लिए भेजा। डि विलियर्स और कोहली के बीच 229 रन की साझेदारी हुई थी। डि विलियर्स ने सिर्फ 52 गेंद पर 129 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे। वहीं कोहली आखिरी ओवर में 55 गेंद पर 109 रन बनाकर आउट हुए थे। आरसीबी ने 3 विकेट पर 248 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात लायंस की टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गई। बैंगलोर ने 144 रन से मैच जीता। बैंगलोर की टीम सीजन के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/2YaQ8ZR

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?