उत्‍तर प्रदेश का किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज प्‍लाज्‍मा थेरेपी द्वारा सफलतापूर्वक उपचार शुरू करने वाला देश का पहला सरकारी अस्‍पताल बना 

कोविड-19 के रोगियों केइलाज में प्‍लाज्‍मा थेरेपी महत्‍वपूर्ण साधन के रूप में उभरकर सामने आया है। अमरीका,ब्रिटेन और चीन जैसे देशों ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए नैदानिक परीक्षणशुरू कर दिया है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने रोगियों के लिए इलाज के लिए आईसीएमआरके मानकों के तहत प्‍लाज्‍मा थेरेपी के परीक्षण की अनुमति दे दी है।

 उत्‍तर प्रदेश का किंग जॉर्ज मेडिकल विश्‍वविद्यालय प्‍लाज्‍मा थेरेपी द्वारा सफलतापूर्वक उपचार शुरू करने वालादेश का पहला सरकारी अस्‍पताल बन गया है। किंग जॉर्ज मेडिकल विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने इसे एक एहतियात के तौर पर बताया और कहा कि उनका संस्‍थान भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद की ओर से प्लाज्‍मा थैरेपी को अनुमति दिए जाने के बाद से ही इसकी तैयारी कर रहा था। इसके लिए प्‍लाज्‍मा उन 3 मरीजों से लिया गया जो कि केजीएमयू  मेंअपने कोविड संक्रमण का सफलतापूर्वक इलाज करवाकर स्‍वस्‍थ हो चुके थे।

मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि कोविड संक्रमण से पीडित 58 वर्षीय मरीज की हालत अब पहले से बेहतर है और उन्‍हें प्‍लाज्‍मा की दूसरी डोज दी जा सकती है। अगर इस मरीज की तबीयत पूरी तरह से ठीक हो सकती है तो ये कोविड संक्रमण के गंभीर मरीजों को प्‍लाज्‍माट्रांसफ्यूजन पद्धति से ठीक करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

 



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2KDCKph

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?