मास्क कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में सबसे अधिक कारगर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे अति-आत्‍म विश्‍वास के जाल में न फंसें और यह भ्रम न पालें कि कोरोना अभी उनके शहर, गांव, गली या कार्यालय तक नहीं पहुंचा है और न ही पहुंचेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दो गज दूरी है जरूरी हमारा मंत्र होना चाहिए। गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के अंतर्गत पैसा सीधे गरीबों के खातों में भेजा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें, प्रत्‍येक विभाग और संस्‍थान पूरी तेजी के साथ कदम से कदम मिलाकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। डॉक्‍टर, नर्स, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता और अन्‍य सभी कर्मचारी देश को कोरोना मुक्‍त करने के लिए दिनरात काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने आस-पास मास्‍क लगाये और चेहरा ढके लोगों को देखकर हमें इसका प्रभाव नज़र आता है। मास्‍क को लेकर भी धारणा अब बदलने वाली ही है। आप देखियेगा, मास्‍क, अब सभ्य-समाज का प्रतीक बन जायेगा। अगर, बीमारी से खुद को बचना है, और दूसरों को भी बचाना है, तो, आपको मास्‍क लगाना पड़ेगा, और मेरा तो सिम्‍पल सुझाव रहता है - गमछा।

साथ ही पीएम ने कहा कि समाज में एक और जागरूकता यह आई है कि अब लोग समझ रहे हैं कि सार्वजनिक स्‍थानों पर नहीं थूकना चाहिए।

अब वो समय आ गया है, कि इस बुरी आदत को, हमेशा-हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया जाए। कहते भी हैं कि “बेटर लेट देन नेवर”। तो, देर भले हो गई हो, लेकिन, अब, ये थूकने की आदत छोड़ देनी चाहिए। ये बातें जहाँ बेसिक हाईजिन का स्तर बढ़ाएंगी, वहीं, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में भी मदद करेगी।

 



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/3cLEokA

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?