आत्मनिर्भर भारत पैकेज उद्यमियों व छोटे व्यवसायियों को नई ऊर्जा देगा: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करें कि किस प्रकार इस पैकज का लघु उद्यमियों व व्यापारियों को लाभ मिल सके. शेखावत ने कहा कि नए भारत के निर्माण में सरकार द्वारा घोषित यह पैकेज मील का पत्थर साबित होगा.

केन्द्रीय मंत्री ने गुरुवार को डीआरडीए हॉल में जिले के विभिन्न बैंको के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रमुख उद्यमियों, लघु उद्योग भारती, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ आत्मनिर्भर भारत पैकेज विशेष रूप से एमएसएमई लघु उद्यमियों से चर्चा की. बैठक में बैंकों के अधिकारियों ने क्रमवार इस संबंध में विवरण प्रस्तुत किया.

उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित करें बैंक: शेखावत

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नए भारत की मुहिम शुरू की है. आपदा के इस समय में जो उद्यमी व्यापारी, ट्रेडर्स, एमएसएमई संकट के दौर से गुज़र रहे हैं. बैंक इन सभी के बीच समन्वय स्थापित कर सही तारतम्य के साथ काम करे, ताकि मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत पैकेज का लाभ मिल सके.

करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष उद्यमी देवेंद्र जोशी, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष महापौर घनश्याम ओझा, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बाहेती, मारवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रसन्न चंद मेहता, देवेंद्र सालेचा, महेंन्द्र मेघवाल, नाथू सिंह सहित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए.

मरुधरा बैंक ने पीएम केयर्स फंड में दिए 25 लाख

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड के लिए 25 लाख रुपये का चेक जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भेंट किया. वैश्विक आपदा के क्षण में अपने सामाजिक दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए शेखावत ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

विशाल बैरिस्टो, संवाददाता



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2XCc3Hz

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?