भारत में एक लाख की आबादी पर विश्व में सबसे कम कोविड-19 मरीजः स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय

भारत में कोविड-19 के रोगियों की शीघ्र पहचान, समय पर नमूनों की जांच और सर्विलांस, समग्र संपर्क ट्रेसिंग के साथ ही प्रभावी नैदानिक (क्लीनिकल) प्रबंधन से कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौतों को सीमित करने में मदद मिली है। ऐसा होना भारत सरकार और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए श्रेणीकृत, पूर्व-नियोजित और अग्रसक्रिय आधारित दृष्टिकोण के तहत की गई कार्रवाई की सफलता का प्रमाण है।

भारत में कोविड-19 की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और आज यह दर 56.38 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देश में अब तक कुल 2,48,189 रोगी स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 10,994 रोगी ठीक हुए हैं। इससे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का पता चलता है।

वर्तमान में 1,78,014 कुल सक्रिय मामले हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। इस समय कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या कुल सक्रिय मामलों की तादाद से 70,715 ज्यादा है।

जांच ढांचे में निरंतर विस्तार से सरकार प्रयोगशालाओं की संख्या 726 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 266 हो गयी है, कुल प्रयोगशालाओं की संख्या 992 है।

रीयल टाइम आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 553 हैं जिनमें 357 सरकारी और 196 निजी हैं।  ट्रु नेट आधारित जांच प्रयोगशालायें 361 हैं जिनमें 341 सरकारी और 20 निजी हैं। सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालायें 78 हैं जिनमें 28 सरकारी और 50 निजी हैं।

जांच किये जा रहे नमूनों की तादाद भी बढ़ती जी रही है। पिछले 24 घंटों में 1,87,223 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 71,37,716 नमूनों की जांच की गयी है।



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2NllHcO

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?