IPL: दिल्ली के पास था मौका फिर भी क्यों विराट कोहली को नहीं खरीदा

नई दिल्ली साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था। फरवरी 2008 में पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। हालांकि इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन दर्शकों को यह तरीका काफी पसंद आया था। और इसमें एक बात यह भी थी कि खिलाड़ियों की कीमत भी पारदर्शी हो गई थी। नीलामी में खिलाड़ियों की एक कैटेगिरी में अनकैप्ड प्लेयर्स की एक कैटेगिरी भी थी। इसमें वे खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। इसी साल भारत ने जनवरी में मलेशिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। उस टीम के कप्तान थे। कोहली दिल्ली से थे लेकिन तब ने इस युवा खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया था। इसके पीछे की वजह का खुलासा एक चैट शो में हुआ है। गौरव कपूर के साथ बातचीत में आईपीएल के पूर्व सीओओ सुंदर रमन ने पहले साल के आईपीएल की नीलामी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कोहली की काफी तारीफ हो रही थी। लेकिन कोहली इस नीलामी में बिकने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर नहीं थे। दिल्ली ने इस युवा खिलाड़ी को नहीं खरीदा। दिल्ली का कहना था कि उनकी टीम में वीरेंदर सहवाग और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं ऐसे में उन्हें एक बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज की जरूरत है। इसलिए दिल्ली ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को अपनी टीम में शामिल किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया और तब से कोहली इसी टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली ने अपने साथ कई बड़े नाम शामिल किए लेकिन लगातार होते रहने वाले बदलावों के चलते वीरेंदर सहवाग और एबी डिविलियर्स भी टीम का हिस्सा नहीं रहे। यह संयोग ही है कि दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमें आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं।


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/381FiZq

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?