केंद्र ने ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्‍कार’ के लिए नामांकन आमंत्रित किए 

आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता से जुड़े इस पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने नामांकन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए  www.dmawards.ndma.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन या नामांकन किया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई है। यह वार्षिक पुरस्कार हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाता है।

कौन कर सकते हैं आवेदन? 

कोई भी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति या संगठन को भी नामांकित किया सकता है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले या फिर बहादुरी दिखाने वाले लोग इसके पात्र हैं तो साथ ही प्रारंभिक चेतावनी, शमन, रोकथाम, तैयारी, बचाव, राहत और पुनर्वास जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले या नवाचार करने वाले व्यक्ति या संगठनों को भी पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है। संस्था के विजेता होने की स्थिति में, उसे एक प्रमाणपत्र और 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। यह नकद पुरस्कार केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों के लिए विजेता संस्था द्वारा उपयोग किया जा सकता है। विजेता के व्यक्तिगत होने के मामले में, उसे प्रमाणपत्र और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

पीएम मोदी की सलाह पर हुआ था पुरस्कार का गठन 

विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर तमाम देश ये मानते हैं कि भारत ने कोरोना महामारी जैसी आपदा का मुकाबला 
प्रभावी तरीके से किया है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तेज़ी से और बड़े फैसले किए। आपदाओं के संकट को लेकर पीएम मोदी कितने सजग और संजीदा रहते हैं, ये शायद ही बताने की ज़रूरत है। पिछले कुछ वर्षों में लगातार मजबूत हो रहे तंत्र के चलते हज़ारों जिंदगियां भी बचाई गईं हैं, जो पहले आपदाओं की भेंट चढ़ जाती थीं। किसी भी आपदा के बाद विभिन्न व्यक्ति और कई संगठन प्रभावित लोगों के दुख दर्द दूर करने के लिए कार्य करते हैं। मानवता के प्रति उनका यह योगदान और उनके द्वारा की गई सेवा को अक्सर मान्यता नहीं मिलती है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक राष्ट्रीय पुरस्कार के गठन की सलाह दी है ताकि ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के प्रयासों को पहचान दी जा सके। साल 2019 से ये वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। 

कब और किसे मिला है पुरस्कार? 

वर्ष 2020 के लिए, आपदा शमन और प्रबंधन केंद्र, उत्तराखंड (संस्था श्रेणी में) और कुमार मुन्नन सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी) को आपदा प्रबंधन में उनके सराहनीय कार्य के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुमार मुन्नन सिंह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संस्थापक सदस्य रहे हैं और एनडीआरएफ की स्थापना में उनकी बड़ी भूमिका रही है. 

 संवाददाता सुधाकर दास की रिपोर्ट



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/3jZ8qFZ

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?