चेन्नै सुपरकिंग्स के खेमे में कोविड- 19 के मामले, चिंता में कंगारू खिलाड़ी

शिलार्जे साहारॉय, चेन्नै आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हुई चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के 13 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए, जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि संक्रमति लोगों को टीम से अलग एक अलग होटल में शिफ्ट कर दिया गया है और वे सभी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। चेन्नै टीम में वायरस के इस संक्रमण ने इंग्लैंड दौरे पर गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के मन में 'थोड़ी-बहुत चिंता' बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर (Jozsh Hazlewood), जिन्हें बीते साल दिसंबर में चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम ने ऑक्शन में अपने खेमे में चुना था, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि IPL में कोविड- 19 (Covid- 19) के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कंगारू खिलाड़ियों में डर बढ़ा है। हेजलवुड ने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यहां थोड़ी-बहुत चिंताएं बढ़ी हैं। बेहतर होता कि कोई केस नहीं निकलता। लेकिन अब सभी क्वारंटीन में हैं और उम्मीद करता हूं कि यह कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। अच्छी बात यह कि आईपीएल अभी भी 20 दिन दूर है। और हम इस पर तब सोचेंगे, जब यह टूर्नमेंट और करीब होगा।' इस समय इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों में 13 को आईपीएल में खेलने आना है। उम्मीद की जा रही है कि ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 16 सितंबर को खत्म होने वाली वनडे सीरीज के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ ही एक ही फ्लाइट में सवार होकर दुबई पहुंचेंगे। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर सो होगी। हेजलवुड ने कहा कि अभी कंगारू खिलाड़ियों ने आईपीएल में कोविड की स्थिति पर ज्यादा चर्चा नहीं की है। वे सभी अपने इस सफर पर तभी चर्चा करेंगे, जब वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने अभी तक इस मसले पर कोई खास बातचीत नहीं की है क्योंकि यह टूर्नमेंट अभी कुछ सप्ताह दूर है। लेकिन मैं मानता हूं कि अगर वहां टूर्नमेंट की तारीख करीब आने पर भी केस बढ़ते रहे तो फिर इन सवालों पर सोचना होगा।' इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'हम यूएई तभी उतरेंगे, जब एक बार हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सभी पहलुओं पर बात कर लेंगे। जब टूर्नमेंट की तारीख नजदीक होगी हम तभी इस पर कोई निर्णय लेंगे।


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/2ESmsJH

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?