देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश से जनजीवन प्रभावित

देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से जनजीवन पर अस्त-व्यस्त हो गया है. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, बांधों के गेट खोल दिए गए है, जिसके चलते निचली बस्तियों में जलभराव हुआ है. होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, ऐसे में जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की सहायता के लिए प्रशासन ने सेना से मदद मांगी है. प्रदेश में हो रही अतिवर्षा से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की. मुख्यमंत्री ने हवाई दौरा कर भारी बारिश से प्रभावित सीहोर और होशंगाबाद जिलों के नर्मदा नदी के किनारे स्थित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया.

महानदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शनिवार को ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे 10 जिलों के 4.15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही हीराकुंड बांध के 46 जलद्वार खोल दिए गए हैं. महानदी में बाढ़ आने से पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, नयागढ़ और केंद्रपाड़ा के कुछ हिस्से सहित कई तटीय जिलों के प्रभावित होने की आशंका है.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है लेकिन अब भी राज्य के 16 जिलों के 792 गांव प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव हेतु एनडीआरएफ की 12 टीमें तथा एसडीआरएफ और पीएसी की 17 टीमें तैनात की गई हैं. उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तटबंध की निरन्तर गश्त सुनिश्चित करें, ताकि बांधों में कटान की स्थिति की सतत निगरानी हो सके.

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. नदी-नाले उफान पर हैं. शहरी इलाकों में निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्त के महीने में पिछले 44 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जहां देश के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में 28 तारीख तक 25 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. इससे पहले 1983 में अगस्त महीने में सामान्य से 23.8 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी.



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2YHlA1q

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?