दीपक चाहर को हुआ कोरोना? बहन मालती ने दिया ऐसा रिएक्शन

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि आईपीएल-13 के लिए दुबई पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि बोर्ड ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसमें एक खिलाड़ी पेसर हैं। दीपक की बहन मालती चाहर ने भी अपने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए एक मेसेज लिखा है। बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए थे। इसमें दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दीपक चाहर के कोविड-19 पॉजिटिव आने की बात कही। पढ़ें, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव लोगों में भारतीय पेसर दीपक चाहर का नाम शामिल है। अपने भाई से जुड़ी ऐसी खबर आने पर दीपक की बहन मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया। मालती ने सोशल मीडिया पर दीपक चाहर का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप एक सच्चे योद्धा हो जो लड़ने के लिए पैदा हुए हो। अंधेरी रात के बाद एक चमकता दिन भी होता है। उम्मीद है कि तुम शानदार तरीके से वापसी करोगे। तुम्हारी दहाड़ का इंतजार कर रही हूं।' उन्होंने साथ ही लिखा कि उनका मेसेज पूरी सीएसके फैमिली (टीम) के लिए है। भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईपीएल का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से शुरू होना है। इसके स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी खिलाड़ियों के अलावा सपॉर्ट स्टाफ और अधिकारियों का पूरे सीजन के दौरान कई बार कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। पॉजिटिव आए लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में भी रहना होगा।


from IPL 2020: आईपीएल 2020, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player, Venue | Navbharat Times https://ift.tt/2YL3g7s

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?