डिविलियर्स विकेटकीपिंग करते हैं तो टीम को संतुलन मिलता है: वाशिंगटन सुंदर

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टीम के अपने सुपरस्टार साथी से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम में संतुलन आता है। डिविलियर्स ने सोमवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे जोश फिलिप की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे थे। डिविलियर्स ने 24 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सुंदर ने कहा कि वह हैरान हैं कि क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है, जो डिविलियर्स नहीं कर सकते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 साल के डिविलियर्स के संदर्भ में सुंदर ने कहा, 'मुझे एक ऐसी चीज बताइये जो वह नहीं कर सकते, टीम को उनसे जो भी जरूरत होती है वह उसे करते हैं। उन्हें ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इससे काफी संतुलन मिलता है और उनके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और टीम के लिए फायदे की स्थिति होती है।' सोमवार के मैच के संदर्भ में सुंदर ने कहा कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सुपर ओवर में सिर्फ 7 रन देकर अपने जज्बे का परिचय दिया। सुंदर ने कहा, 'वह (सैनी) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से। वह काफी अच्छे रहे हैं और लगातार मजबूत हो रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'जब हार्दिक (पंड्या) और पोलार्ड सुपर ओवर में क्रीज पर थे तब सिर्फ सात रन देना शानदार है। इससे उनके जज्बे का पता चलता है और उनमें सफलता की कितनी भूख है, उन्हें श्रेय जाना चाहिए।' मैच में जहां 400 से अधिक रन बने वहीं सुंदर ने अपने चार ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया और वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, 'इस मैच के लिए मैं रणनीति बनाकर आया था और मुझे खुशी है कि मुझे यह भूमिका मिली। मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। जब दो दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हों और सर्कल के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक हों तो काफी मजा आता है।' सुंदर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि कप्तान मुझ पर इतना भरोसा करते हैं।'


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3cHXaLe

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?