IPL 2020: सैमसन का कैच देख सचिन को याद आया 28 साल पुराना 'दर्द'

दुबई महान बल्लेबाज को संजू सैमसन की फील्डिंग की तारीफ की है। सैमसन का कैच देखकर सचिन को अपने पुराने दिन याद आ गया। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दुबई में सैमसन ने डीप में शानदार कैच पकड़ा और जमीन से टकरा गए। यह पैट कमिंस के विकेट था। सैमसन ने डीप स्क्वेअर लेग पर जंप लगाई और शानदार कैच लपका। हालांकि सैमसन पोजीशन बरकरार नहीं रख पाए और जमीन पर गिर गए। इसके बाद फिजियो दौड़कर मैदान पर गए और सैमसन की जांच की। हालांकि सैमसन बिलकुल ठीक-ठाक थे। सैमसन के इस कैच को देखकर सचिन को अपने खेल के शुरुआती दिन याद आ गए। 1992 के वर्ल्ड कप में सचिन ने भीऐ सा कैच किया था। सचिन ने याद किया कि 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में सचिन ने बाउंड्री पर कैच किया। तेंडुलकर ने मनोज प्रभाकर की गेंद पर फिल सिमंस का कैच किया था। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। सचिन ने ट्वीट किया, 'संजू सैमसन का शानदार कैच। मैं जानता हूं कि जब इस तरह आपका सिर जमीन पर लगता है तो कितना दर्द होता है। मुझे भी 1992 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा ही महसूस हुआ था जब मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कैच किया था।' संजू सैमसन हालांकि इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इससे पहले दो मैचों में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सैमसन इस मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के सामने केकेआर ने 175 का लक्ष्य रखा था।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/30i7Evt

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?