IPL 2020: पिछली हार को भुलाकर नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे मुंबई और पंजाब

अबू धाबी पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हार का सामना करने वाली () और () की टीमें गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में छोटी-छोटी गलतियों से बचकर लय हासिल करने की कोशिश करेंगी। किंग्स इलेवन (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रविवार को खेले गए मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया जो टीम के लिए गहरा झटका है। दूसरी तरफ मुंबई ने कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की लाजवाब पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन आखिर में सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े। छोटी-छोटी गलतियां पड़ीं भारी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने अपना पहला मैच गंवाया था लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को हराकर उसने शानदार वापसी की थी। आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गईं थीं। लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन (KXIP) की भी है जिसने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से पहला मैच गंवाने के बाद RCB के खिलाफ अपना खाता खोला लेकिन रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन (Kings XI Punjab) ने भी कुछ गलतियां की जिन्हें वह दोहराने से बचना चाहेगा। उसने जब विरोधी टीम पर नकेल कसनी थी तब वह ऐसा करने में नाकाम रहा। अपने दो मैचों में वह बेहतर स्थिति में था लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया। पंजाब के गेंदबाजों को हासिल करनी होगी लय रॉयल्स (RR) के खिलाफ पंजाब के गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखे। शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) के एक ओवर में राहुल तेवतिया के पांच छक्के इसका सबूत है। यहां तक कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भी चार ओवर में 53 रन लुटाए और तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज पिछले मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाया। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने हालांकि बेहद सकारात्मक रवैया अपनाये रखा और अपने गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाया। वह अपने गेंदबाजों से अब बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। गेल को नहीं मौका किंग्स इलेवन ने अब तक विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को मौका नहीं दिया है लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन से उनकी बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है। मुंबई को अगर मैच जीतना है तो इन दोनों को सस्ते में आउट करना होगा। राहुल और अग्रवाल दोनों ने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक जमाये हैं। रॉयल्स के खिलाफ तो उन्होंने पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। मुंबई की टीम में संतुलनमुंबई (MI) का बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित नजर आता है। उसके पास शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित शर्मा (), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे बल्लेबाज हैं जिसके बाद पोलार्ड (Pollard) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे आक्रामक बल्लेबाज जिम्मेदारी संभालते हैं। बुमराह को लेकर टेंशनमुंबई के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। अभी तक खेले गए मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा। बुमराह ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं और वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। मुंबई की टीम इस मैदान पर पहले मैच खेल चुकी है और वह इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उसने अपने पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले थे। टीमें इस प्रकार हैं : किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन। मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2G4eMFf

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?