देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 90.99 प्रतिशत हुई

अब तक 73 लाख 15 हजार से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. ठीक होने की दर लगातार बेहतर होने के कारण अब देश में संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का 7.51 प्रतिशत रह गए हैं. इस समय देश में संक्रमण के 6,03,000 सक्रिय मामले हैं.

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 49,881 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामलों की संख्‍या 80 लाख को पार कर गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र की टेस्‍ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बढ़ी है और मृत्‍यु दर में कमी आई है. इस समय देश में संक्रमण से होने वाली मौतों की दर 1.50 प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे कम दरों में से है.

भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतें पिछले छह सप्‍ताह में लगातार कम हो रही हैं. मंत्रालय ने कहा कि यह मरीजों को समय से अस्‍पताल भेजने और कोविड संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा बेहतर इलाज के कारण संभव हुआ है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुई 517 मौतों को मिलाकर अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या 1,20,527 हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 10 लाख 75 हज़ार से अधिक टेस्‍ट किए गए. अब तक इस संक्रमण के लिए दस करोड़ 65 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं.



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/31SJpVG

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?