खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी 2021 में CSK के कप्तान बने रह सकते हैं: गौतम गंभीर

नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि चेन्नै सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के बीच आपसी विश्वास का इतना अच्छा रिश्ता है कि वह इस साल खराब प्रदर्शन के बावजूद 2021 में टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। तीन बार की चैम्पियन चेन्नै टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रही और 12 में से आठ मैच हारकर आखिरी स्थान पर है। बदली हुई टीम के कप्तान नजर आएंगे- गंभीरगंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘मैं हमेशा कहता हूं कि सीएसके को बनाने में मालिकों और कप्तान के बीच संबंधों का बड़ा हाथ है ।उन्होंने एम एस को पूरी आजादी दी और उसे मालिकों से पूरा सम्मान मिला ।’ उन्होंने कहा ,‘यदि वे उसे बरकरार रखते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी । वह तब तक खेल सकता है, जब तक वह चाहे । हो सकता है कि अगले साल बदली हुई चेन्नई टीम के साथ वह कप्तान के रूप में नजर आये । ’ इस सम्मान के हकदार हैं माहीगंभीर ने कहा ,‘मालिकों से इस तरह के सम्मान के वह हकदार हैं ।’ उन्होंने कहा ,‘ उसने जो टीम के लिये किया और टीम मालिकों ने उसे जो सम्मान दिया, वह शानदार रिश्ता है ।हर टीम को अपने कप्तान के साथ ऐसे ही पेश आना चाहिये ।’ उन्होंने कहा ,‘एम एस ने उन्हें तीन आईपीएल खिताब, दो चैम्पियंस लीग खिताब दिये और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे कामयाब टीम बनाया। रिश्ता है आपसी विश्वास का सीएसके अगर एम एस को ही कप्तान रखती है तो यह उनका रिश्ता और आपसी विश्वास है । यही वजह है कि एम एस टीम के प्रति वफादार रहा। उसने अपना सब कुछ दिल , दिमाग, पसीना, रातों की नींद टीम को दी ।’


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/31TkRf6

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?