कोच रवि शास्त्री ने सूर्य कुमार यादव के कही ये बात तो छलका मनोज तिवार की दर्द, कहा- काश मेरे वक्त भी आप कोच होते

नई दिल्ली जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से युवा क्रिकेटरों के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का रास्ता आसान हो गया है। वहीं टीम के सेलेक्टरों के पास के भी काफी ऑप्शन रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में चयनित होने का दावा किया है। ऐसा ही एक नाम है सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का। की तारीफ खुद टीम इंडिया के हेड कोच ने की है। लेकिन के ट्वीट पर क्रिकेटर मनोज तिवारी का दर्द छलक पड़ा। रवि शास्त्री ने की तारीफसूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। उनका परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका चयन नहीं हुआ। जिसको लेकर भी टीम सेलेक्टर्स के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सूर्य कुमार यादव की तारीफ की है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुद ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार को सलाम किया था और उनको धैर्य रखने की सलाह दी थी। मनोज तिवारी का छलका दर्दरवि शास्त्री के इस ट्वीट पर मनोज तिवारी () का अब दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा कि काश उनके समय में भी रवि शास्त्री हेड कोच होते। मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'मैं ऐसी विश करता हूं कि काश आप उस सीरीज टीम इंडिया के कोच होते, जब मैंने सेंचुरी लगाई थी।आपके इस तरह के मैसेज ने मेरे इंटरनेशल करियर को जरूर आगे बढ़ा दिया होता। आपका ये ट्वीट देखकर सूर्य काफी खुश होगा।' सूर्य कुमार यादव की धांसू पारीयादव को अबू धाबी में खेले गए बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच में 43 गेंद पर 79 रन की उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पविलियन लौटा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। लगातार तीसरी बार उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए। नहीं हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन30 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का मौका अभी नहीं मिला है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज करते आए हैं। यादव ने इस सीजन में अभी तक तीसरी हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उनका घरेलू रेकॉर्ड भी शानदार है। 77 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर यादव ने लिस्ट ए में 35.26 के औसत से 2447 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3jB7lCV

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?