CSK vs KKR: चेन्नै और केकेआर टीमों में बदलाव, जानें- कैसी है प्लेइंग-XI

दुबईआईपीएल-2020 के 49वें मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को टॉस जीता। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में धोनी ने पहले बोलिंग करने का फैसला किया। चेन्नै टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव किए गए हैं। चेन्नै टीम में फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और मोनू कुमार की जगह शेन वॉटसन, लुंगी गिडी और कर्ण शर्मा को मौका दिया गया है। धोनी ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में बदलाव खिलाड़ी की इंजरी के कारण भी लिए गए हैं। हालांकि इमरान ताहिर या फाफ डु प्लेसिस में से कौन चोटिल है, यह उन्होंने नहीं बताया। की कप्तानी वाली टीम में भी एक बदलाव किया गया। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। प्लेइंग-XI कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मॉर्गन (c), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटि और वरुण चक्रवर्ती चेन्नै सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk/ c), एन जगदीशन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी गिडी आमना सामना चेन्नै और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल में कुल 22 मैच खेले गए हैं। धोनी की कप्तानी वाली टीम का रेकॉर्ड बेहतर है उसने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि केकेआर ने 8 जीते। एक मुकाबले में कोई रिजल्ट नहीं निकल सका।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/31T2Aic

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?