DC vs MI: दिल्ली के समीकरण बिगाड़ने उतरेगी मुंबई इंडियंस टीम

दुबईमौजूदा चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कर चुकी है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। मुंबई टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर छह विकेट की जीत से मुंबई की प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई। मौजूदा चैंपियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है। उसका टॉप-2 में बने रहना लगभग तय है। पढ़ें, किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इन तीन पराजय से दिल्ली की आंख खुल गई होगी कि टूर्नमेंट में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतना महंगा पड़ सकता है। उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक जीत की जरूरत है। दिल्ली के लिए आखिरी दो मैच आसान नहीं होने वाले हैं क्योंकि उसका सामना टूर्नमेंट की चोटी की दो टीमों मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच गंवा देता है तो वह बाहर भी हो सकता है। कागजों पर मुंबई की टीम अधिक मजबूत नजर आती है। प्लेऑफ में जगह पक्की होने के बाद अब उसकी टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए और उनका इस मैच से भी बाहर रहने की संभावना है। इस बारे में हालांकि मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है। मुंबई ने पिछले मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हराया और वह दिल्ली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। पढ़ें, मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं और उनके अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है। इसके विपरीत पिछले कुछ मैचों में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के अनुकूल नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज दबाव में दिखे और 220 रन के लक्ष्य के सामने 131 रन पर आउट हो गए। पेसर कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। संभावित प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार देशपांडे और एनरिक नोर्त्जे मुंबई इंडियंस- क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड (कप्तान), राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/32dpa5p

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?