IPL: दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस @ दुबई, मैच के LIVE अपडेट्स

दुबईअपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स और रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-13 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले ही ओवर धवन आउट, बोल्ट ने नहीं खोलने दिया खाता शिखर धवन पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। बोल्ट ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। धवन और पृथ्वी ओपनिंग को उतरे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी साव बल्लेबाजी को उतरे, पेसर ट्रेंट बोल्ट का पहला ओवर ऐसी है प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, हर्षल पटेल, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और एनरिक नोर्त्जे मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड (c), जयंत यादव, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-XI में बड़े बदलावदिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि प्लेइंग-XI में तीन बदलाव किए गए हैं। प्रवीण दुबे डेब्यू करेंगे जबकि हर्षल पटेल और पृथ्वी साव वापसी कर रहे हैं। वहीं, मुंबई टीम में भी दो बदलाव किए गए। हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है जबकि पैटिंसन बाहर हैं। जयंत यादव और नाथन कूल्टर नाइल उनकी जगह टीम में शामिल किए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास 9 मैचों के बाद ही खाते में 14 पॉइंट्स आ गए थे लेकिन फिर उसकी लय बिगड़ गई और उसे लगातार मैचों में हार झेलनी पड़ी। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली को बस एक जीत की दरकार है। मुंबई का टारगेट टेबल टॉपर बननाचेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को गुरुवार को मिली हार के बाद प्लेऑफ में मुंबई की जगह पक्की हो गई। टीम सबसे ज्यादा 16 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है। उसका रन रेट भी बकियों से अच्छा है लिहाजा टॉप-2 में भी उसकी जगह पक्की लग रही है। अगर वह दिल्ली को हरा देती है तो फिर उसका टेबल टॉपर बनना भी लगभग तय हो जाएगा। देखें, दिल्ली के लिए आसान नहीं राहदिल्ली की टीम इस मैच के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। बैंगलोर ने अभी तक दिल्ली के बराबर 7 मुकाबले जीते हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम के लिए दोनों मुकाबले कठिन होने वाले हैं। इन मैचों में हार से प्लेऑफ के लिए उसका दरवाजा बंद भी हो सकता है। लिहाजा, यह मैच उसके लिए करो या मरो सरीखे हो गया है। आमने-सामने दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं और मुंबई 13 में जीत के साथ बढ़त बनाए हुए है। दिल्ली को 12 मैचों में जीत मिली है।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/37YZ7Cj

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?