डि कॉक ने माना, IPL के शुरू में कुछ गलतियां कीं, फिर फॉर्म में आए

दुबई मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता, जिन पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने साथ ही माना कि लीग की शुरुआत में उनसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन बाद में लय हासिल कर ली। में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या शानदार फॉर्म में हैं। पढ़ें, डि कॉक ने कहा, ‘मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नमेंट की शुरुआत में कुछ गलतियां कीं लेकिन अब लय हासिल कर ली है।’ इस साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है। इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता। हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है। उन्होंने कहा, ‘बहुत कुछ बदला नहीं है। ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है। ईशान काफी युवा और प्रतिभाशाली हैं और उनकी अच्छी फॉर्म देखकर खुशी होती है।’


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/34EXd7R

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?