देश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 30 हज़ार नए मामले दर्ज

कोरोना के मामलों में यह गिरावट इस बात को दर्शाती है कि लोगों ने कोरोना से बचने के लिए उपयुक्‍त व्‍यवहार को अपने जीवन का हिस्‍सा बना लिया है और यूरोप तथा अमेरिकी देशों में प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते अधिक मामलों के मद्देनजर यह काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है.

कोरोना से प्रतिदिन ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में जहां, 29,163 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं इसी अवधि में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 40,791 दर्ज की गई.

सरकार ने पूरे देश में कोरोना जांच का उच्‍च स्‍तर लगातार बरकरार रखा है और आज तक कोरोना के कुल 12,65,42,907 परीक्षण किए जा चुके हैं तथा इसे मिलाकर कोरोना मामलों की कुल समग्र पॉ‍जिटिविटी दर घटकर 7.01 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोरोना के सक्रिय मामले (एक्टिव केस लोड) इस समय 4,53,401 हैं, जो कुल मामलों का मात्र 5.11 प्रतिशत हैं. देश में अब तक कोरोना से 82,90,370 मरीज ठीक हो चुके हैं और मंगलवार को कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी दर बढ़कर 93.42 प्रतिशत हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से जितने मरीज ठीक हुए हैं, उनमें से 72.87 प्रतिशत दस राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से हैं.

केरल में सबसे अधिक लोग ठीक हुए हैं, जहां 6,567 पुष्‍ट मामले अब निगेटिव पाए गए हैं.

इसके बाद पश्चिम बंगाल में 4,376 मरीज प्रतिदिन ठीक हुए हैं और दिल्‍ली में यह आंकड़ा 3,560 है.

कोरोना के नए मामलों में से 75.14 प्रतिशत दस राज्‍यों और संघशासित प्रदेशों से हैं.

दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी जा रही थी, लेकिन सोमवार को केवल 3,797 नए मामले दर्ज किए गए और पश्चिम बंगाल में 3,012 मामले सामने आए थे. केरल में कोरोना के 2,710 नए मामले दर्ज किए गए.

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 449 लोगों की मौत हुई है और इनमें से 78.40 प्रतिशत मामले दस राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से हैं.

मौतों के नए मामलों में दिल्‍ली में यह आंकड़ा 22.76 प्रतिशत है, जहां 99 मरीजों की मृत्‍यु हुई है और महाराष्‍ट्र में 60 तथा पश्चिम बंगाल में 53 मरीजों की मृत्‍यु हुई है.



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/2UwLl26

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?