सरकार 2022 तक सभी को पक्का घर के लिए प्रतिबद्ध: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री

आज आवास दिवस है। यह दिन उस योजना को समर्पित है जिसमे पूरे देश मे सभी ग्रामीण को घर की संकल्पना की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के उत्साह जनक परिणाम सामने आए है। प्रथम चरण के पूरे होने के बाद दूसरे चरण में भी आशाजनक प्रगति है। योजना के पहले चरण में 2016-17 से 18-19 के तीन साल में 1 करोड़ ग्रामीण पक्के घर का लक्ष्य था जिसकी सफलता उल्लेखनीय है। योजना के दूसरे चरण में तीन साल में 1.95 करोड़ घर का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तकरीबन 2 करोड़ 95 लाख ग्रामीण आवास का संकल्प लिया गया था।

अभी तक योजना में 1 करोड़ 20 लाख पक्के ग्रामीण आवास बनाये जा चुके है। योजना का लक्ष्य मकान नही बल्कि सभी को घर देना गई जिसमें सभी सभी सुविधाओं से युक्त घर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को 2016 में शुरू किया गया। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को केंद्र सरकार प्लेन क्षेत्रो में मकान बनाना के लिए 120 ,000 रूपये तथा पहाड़ी क्षेत्रो में मकान का निर्माण करने के लिए 130 ,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. 

इसके तहत के तहत कुशल श्रम के लिए कौशल विकास का काम  भी किया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 92 हज़ार लोगो को प्रशिक्षित किया गया है। इस योजना का लाभ विशेषकर भूमिहीनों को हो रहा है। लाख अभी तक 44 फीसदी भूमिहीन ग्रामीण आवास योजना का लाभ के चुके है। इस योजना में लाभार्थियों को घर के साथ उज्ज्वला गैस, बिजली, शौचालय, हर घर नल सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है। 



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/35MY0Eh

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?