पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे आज से चला रहा है सात त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां

गुवाहाटी-सिकंदराबाद रेलगाड़ी आज सुबह ग्यारह बजकर 45 मिनट पर गुवाहाटी से रवाना होकर मंगलवार को दोपहर पौने दो बजे सिकंदराबाद पहुंचे। यह रेलगाड़ी न्यू बोंगईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा, रामपुर हाट, आसनसोल, कटक और विजयवाड़ा स्टेशनों पर रूकेगी। आज और कल दो विशेष रेलगाड़ियां दोपहर दो बजे अगरतला से रवाना होंगी और 17 तथा 18 नवम्बर को दोपहर बाद साढ़े चार बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। ये दोनों रेलगाड़ियां बदरपुर, लुमडिंग, ग्वालपाड़ा, न्यू बोंगइगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, कटिहार, बरौनी और पटना स्टेशनों पर रूकेंगी।

एक स्पेशल ट्रेन कल रात आठ बजे गुवाहाटी से चलकर 19 नवम्बर को दोपहर बाद पौने चार बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी ग्वालपाड़ा, न्यू बोंगइगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर, इटारसी, भुसावल और मनमाड़ स्टेशनों पर रूकेगी।



https://ift.tt/eA8V8J
from DDNews Feeds https://ift.tt/3pD4Y75

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?