आईपीएल में हो सकती है गोयनका ग्रुप की वापसी, टीम खरीदने की रेस में अडाणी भी

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से कुछ और नई टीमें खेलती दिख सकती हैं और इस क्रम में गौतम अडाणी () की मालिकाना हक वाली अडाणी ग्रुप और संजीव गोयनका () की मालिका हक वाली आरपीएसजी लीग में अपनी टीमें बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आईपीएल में फिलहाल आठ टीमें भाग लेती है। इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि आईपीएल में नौवीं टीम को भी शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि अडाणी ग्रुप और आरपीएसजी की लीग में अपनी टीमें हो सकती है और इससे आईपीएल में अब 10 टीमें खेलते हुए दिख सकती हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अहमदाबाद के पास स्थित मोटेरा स्टेडियम को आईपीएल टीम और उसकी क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल में और टीमें होगी या नहीं और अगर होगी तो क्या वो 2021 में लीग में खेलेगी या उसके बाद खेलेंगी। गोयनका की इससे पहले भी आईपीएल टीम थी, जिसका नाम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स था और इस टीम ने 2016 और 2017 में लीग में भाग लिया था। उस समय चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण दो साल के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया गया था। महेंद्र सिंह धोनी इसके कप्तान थे और यह एक बार फाइनल भी खेली थी। अडाणी ग्रुप पहले भी खुले तौर पर आईपीएल में अपनी टीम खरीदने की बात कर चुके हैं। इस बीच, ऐसी भी खबरें है कि मलयालम अभिनेता और निर्माता मोहनलाल भी आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी खरीदने की इच्छा जता चुके हैं। वह हाल में आईपीएल 2020 में दुबई में दिखे थे। हालांकि अगर बीसीसीआई अन्य टीमों को आईपीएल में रखने का फैसला करता है तो प्रत्येक टीम के हित में यह होगा कि उनके पास एक बड़ी आईपीएल नीलामी होगी।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3nvoBvL

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?