CSK और RCB की इस खिलाड़ी पर थी नजर, राजस्थान की इस चाल ने कर दिया फेल

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सत्र के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। उसने अपने स्टार कप्तान स्टीव स्मिथ को न केवल रिलीज किया बल्कि, युवा भारतीय विकेटकीपर को कप्तान बना डाला। अब इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया है कि संजू सैमसन पर की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर () की नजर थी और ये दोनों ही टीमें सैमसन को ट्रेड करना चाहती थीं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। आकाश ने आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'CSK और RCB की नजर सैमसन को लुभाने की थी। ये टीमें राजस्थान रॉयल्स से सैमसन को ट्रेड करना चाहती थीं, हालांकि राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने यह होने नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2020 में संजू सैमसन ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की थी। कई बड़ी पारियां भी खेलीं, जिसकी वजह से कई टीमों की नजर उनपर थी। रिटेन प्लेयर्स:संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज प्लेयर्स:स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। बचा पैसा: 34.85 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 8 (3 विदेशी)


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3o8F8pj

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?