IPL 2021: चेन्नै सुपर किंग्स से भज्जी, जाधव रिलीज, रैना रिटेन, अब ऐसी है टीम

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नै सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह और केदार जाधव को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इसके अलावा शेन वॉटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह को भी रिलीज कर दिया है। हरभजन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पूर्व आफ स्पिनर ने लिखा, 'चेन्नै सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा। शुक्रिया चेन्नै सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स..दो शानदार साल..ऑल द बेस्ट.।' रिटेन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, सैम करन। रिलीज प्लेयर्स: केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय। बचा पैसा: 22.9 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 7 (1 विदेशी)


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3qAu99Q

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?