IPL नहीं खेलेंगे यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा, फ्रैंचाइजी क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को रिलीज करने का फैसला किया था। इसके कुछ ही देर बाद महान गेंदबाज ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट ले चुके मलिंगा ने अपनी टीम को इस महीने की शुरुआत में ही अपने फैसले से अवगत करा दिया था जिससे वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अपने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले पर मलिंगा ने कहा- परिवार के साथ चर्चा करने के बाद मुझे लगता है कि अब सभी फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है। महामारी की स्थिति और यात्रा पर प्रतिबंध ने मेरे लिए फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भाग लेने की मेरी व्यक्तिगत परिस्थितियों को मुश्किल बना दिया है। अब यह निर्णय लेना सबसे अच्छा है। उन्होंने आगे कहा- मैंने हाल के दिनों में मुंबई इंडियंस प्रबंधन के साथ भी इसी तरह की चर्चा की है, क्योंकि वे आगामी नीलामी के लिए तैयार हैं और वे बहुत सहायक और समझदार हैं। मैं अंबानी परिवार को धन्यवाद देने के लिए यह अवसर लेना चाहता हूं। मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी में सभी और अद्भुत 12 वर्षों के लिए धन्यवाद। सभी चाहने वालों का शुक्रिया। पढ़ें- अगले 5 सालों तक टीम में चाहता हूं, लेकिन फैसले का सम्मान है: आकाश अंबानी मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने मलिंगा के लिए कहा, 'लसिथ मलिंगा पिछले 12 साल से मुंबई के मूल खिलाड़ी रहे हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। भले ही मैं उन्हें अगले पांच साल तक के लिए हमारे गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनना पसंद करता।' उन्होंने आगे कहा- मलिंगा मुंबई के लेजंड हैं। मुंबई इंडियंस की यात्रा में उनका योगदान अमूल्य है। वानखेड़े में हम उनको चीयर नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह हमेशा एमआई प्रशंसकों के दिल में रहेंगे। मुंबई इंडियंस परिवार का मलिंगा हिस्सा होंगे और हमें उम्मीद है कि हम भविष्य में गैर-पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनसे जुड़ सकेंगे। बता दें कि उनके सहित सात खिलाड़ियों को 2021 सीजन से पहले मुंबई रिलीज किया था। सर्वाधिक पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मंबई इंडियंस ने मलिंगा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और नाथन कूल्टर नाइल तथा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिच मैकक्लेनेघन को भी रिलीज कर दिया है। आईपीएल-2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने होने वाली है। रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान। रिलीज प्लेयर्स: लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनेघन, जेम्स पैटिंसन, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख।


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3qBkwaN

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?