KKR 2021 Full Team: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कार्तिक को किया रीटेन, मॉर्गन को ही कमान

नई दिल्ली दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी बुधवार को आईपीएल 2021 की नीलामी ( Auction) के लिए अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए दो सीजन अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा बीते सीजन सात मैचों में कप्तानी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी टीम का हिस्सा हैं। साथ ही सुनील नरेन (Sunil Narine), पैट कमिंस (Pat Cummins) और 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के तीन सितारे- शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी भी इसमें शामिल हैं। टीम ने हालांकि लो प्रोफाइल प्लेयर्स रिलीज किए हैं। इसका अर्थ है कि उनके बजट में बहुत ज्यादा पैसा नहीं जुड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। टीम ने सिर्फ पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इसमें टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक और एम. सिद्धार्थ शामिल हैं। टीम को किसकी जरूरत टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके एक भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत है। उनके पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है। इसके अलावा अब चूंकि बैंटन और नाइक को टीम ने रिलीज कर दिया है तो ऐसे में दिनेश कार्तिक के लिए बैकअफ की भी जरूरत है। रिटेन प्लेयर्स: दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सीफर्ट रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन। बचा पैसा: 10.85 करोड़ प्लेयर्स ले सकते हैं: 7 (1 विदेशी)


from आईपीएल 2020: IPL 2020 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2020 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3qBO9Je

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?