IPL 2021: भारत-इंग्लैंड प्लेयर्स को बायो बबल में सीधे एंट्री, अन्य के लिए क्या नियम?

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में हिस्सा ले रहे प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए बायो बबल में सीधे प्रवेश मिलेगा। एक लाइन में समझें तो इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी अपनी टीम के बायो बबल से सीधी आईपीएल बायो बबल में एंट्री पा सकते हैं। उन्हें जरूरी 7 दिन क्वॉरंटीन नहीं होना होगा, जबकि अन्य सभी को नियम के तहत आना होगा। आईपीएल की ओर से जारी Standard operating procedure के अनुसार, भारत और इंग्लैंड सीरीज में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी एक बायो बबल से सीधू दूसरे बायो बबल में प्रवेश कर लेंगे, लेकिन टीमों के मालिक, फ्रैंचाइजियों के सदस्य, कॉमेंटेटर और मैच ऑफिशल्स को जरूरी 7 दिन क्वॉरंटीन होना ही होगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बारे में कहा- भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए बनाए गए बबल से सीधे आने वाले खिलाड़ियों को अनिवार्य अवधि की सेवा के बिना फ्रैंचाइजी दस्ते में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते वे सीधे एक चार्टर्ड उड़ान (एसआईसी) या टीम बस में जाने के मानदंडों को पूरा करें। उन्होंने कहा- यदि चार्टर्ड उड़ानों का उपयोग किया जाता है तो चालक दल के सदस्यों के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। यदि यात्रा व्यवस्था बीसीसीआई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संतुष्ट करती है तो खिलाड़ी सीधे फ्रैंचाइजी टीम बबल में प्रवेश करेंगे। अन्य जारी सीरीज (जैसे- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका) के प्लेयर्स को बायो बबल में सीधे एंट्री मिलेगी, बसर्ते उन्हें सीधे चार्टर्ड विमान से लाया जाय। 12 बायो बबल 12 बबल बनाए जाएंगे। आठ बबल में टीम और सहायक कर्मचारी शामिल होंगे, जबकि दो में मैच अधिकारियों और मैच प्रबंधन टीमों के लिए होंगे। इनके अलावा दो ब्रॉडकॉस्ट कॉमेंटेटर्स और सदस्यों के लिए होंगे। खिलाड़ियों से नहीं मिल सकेंगे बीसीसीआई के अधिकारी बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसके अधिकारी और संचालन दल किसी बबल का हिस्सा नहीं होंगे और परिणामस्वरूप बीसीसीआई के अधिकारी किसी भी खिलाड़ी, टीम के सपोर्ट स्टाफ, मैच मैनेजमेंट टीमों और ब्रॉडकास्ट क्रू के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत नहीं कर सकते। मालिकों, जो बबल का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश करने से पहले सात दिनों के लिए अपने होटल के कमरे में क्वॉरंटीन होना होगा।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2QjbnXz

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?