IPL इतिहास के 5वें युवा कप्तान बने ऋषभ पंत, जानें अन्य टॉप-4 के बारे में

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत () को कप्तान बनाया। वह चोट की वजह से सीजन से बाहर हुए नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेंगे। इसके साथ ही पंत आईपीएल में किसी टीम के कप्तान बनने वाले 5वें युवा हैं। आईपीएल में सबसे युवा कप्तान बनने का रेकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है। वह 22 वर्ष 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान बने थे। दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हैं। वह 22 वर्ष 344 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने थे। सुरेश रैना (Suresh Raina, 23 वर्ष और 112 दिन) ने तीसरे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 23 वर्ष और 141 दिन की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नियुक्त हुए। वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 वर्ष और 144 दिन में दिल्ली कैपिटल्स के ही कप्तान बने। शानदार फॉर्म में हैं पंत पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3rBMm71

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?