Rishabh Pant Captain of Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, बोले-सपना पूरा हुआ

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत () को कप्तान नियुक्त किया है। पंत चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेंगे जो कंधे में चोट के कारण इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं। पढ़ें : श्रेयस का बायां कंधा इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गया था। बतौर कप्तान पंत पहली बार आईपीएल (IPL 14) में उतरेंगे। 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है। पंत साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में दिल्ली के कप्तान थे। पढ़ें : \ दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को पंत को कप्तान बनाए जाने की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की। दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, 'ऋषभ पंत आईपीएल 2021 में हमारे कप्तान होंगे।' 'सपना पूरा हुआ' कप्तान बनाए जाने के बाद पंत ने कहा, 'दिल्ली जहां मैं बड़ा हुआ और जहां छह साल पहले अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की, ऐसी टीम का एक दिन कप्तान बनना हमेशा से मेरा सपना था। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सचमुच महान पल है और मैं इसके लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं क्योंकि इन लोगों ने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा। शानदार कोचिंग स्टाफ और कई सीनियरों के साथ रहते हुए मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।' पंत इस साल शानदार फॉर्म में हैं पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं। श्रेयस के चोटिल कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को हो सकती है। इसके बाद वह कम से कम 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। आईपीएल 14 में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत चेन्नै सुपरकिंग्स (Delhi Capitals vs Chennai Super Kings) के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में करेगी।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 13, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2PCEy7M

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?