पृथ्वी ने एक ओवर में जड़े 6 चौके तो मावी ने गर्दन दबोचकर लिया 'बदला', देखें वीडियो

नई दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल (IPL 2021) के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 7 मैचों में 10 अंक हैं और वह आठ टीमों के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद दूसरे नंबर पर है। गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पृथ्वी ने अपने पुराने साथी शिवम मावी (Shivam Mavi) के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ डाले। दाएं हाथ के पृथ्वी ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आईपीएल में एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बाद दूसरे बल्लेबाज बने। मावी ने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद साव ने लगातार छह चौके जड़ डाले। मावी ने पकड़ा पृथ्वी साव का गर्दन मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों से मिलते समय साव और मावी भी एक दूसरे से मिले। इस दौरान मावी ने साव की गर्दन को पकड़ लिया। इस दौरान पृथ्वी दर्द से कराहते दिखे। हालांकि मावी ने मजाक के दौरान ऐसा किया। पृथ्वी और मावी दोनों अच्छे दोस्त हैं पृथ्वी और मावी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक साथ खेल चुके हैं। भारत ने पृथ्वी साव की कप्तानी में 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप में मावी का प्रदर्शन बेहतरीन था। मावी ने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3xzZBt6

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?