रोहित शर्मा ने कहा, दो हार के बाद इस जीत की जरूरत थी

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लगातार दो हार के बाद गत चैंपियन टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जीत की दरकार थी।सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) की 50 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने यहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हराया। क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने भी 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली। रोहित (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘दो हार के बाद हमें इस जीत की जरूरत थी। हमें आज सब कुछ सही किया, पहली गेंद से ही और अंत में भी अच्छा प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली जो हमने उन्हें दी थी, यह सामूहिक प्रयास था।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी सकारात्मक थे क्योंकि उन्हें पता था कि हम दिल्ली जा रहे थे। यहां की पिच अच्छी है, चेन्नई की तरह नहीं है।’ मुंबई के कप्तान ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा काम किया। अंतिम सात ओवर में हमने लगभग 50 रन दिए जबकि उनके सात विकेट शेष थे।’ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन के 42 और जोस बटलर के 41 रन से चार विकेट पर 171 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही लेकिन मुंबई ने 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डिकॉक की सराहना करते हुए रोहित ने कहा, ‘डिकॉक की पारी से काफी खुश हूं, हमें पता है कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। क्रुणाल की पारी भी मत भूलिए।’ सैमसन का मानना है कि उनकी टीम ने 20 से 25 रन कम बनाए। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ रन कम बनाए। 20 से 25 रन कम। हमने अच्छा मंच तैयार किया लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाए। मुझे लगता है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है, हमारा गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। हमारे बल्लेबाजों को थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करना होगा और मुझे यकीन है कि हम ऐसा करने में सफल रहेंगे।’ सैमसन ने कहा, ‘अब तक हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन विकेट अच्छा था। अधिक रन बनाने चाहिए थे।’


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3xwNo8t

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?