बोल्ट के सटीक यॉर्कर ने संजू का उखाड़ा मिडिल स्टंप, रोहित ने कुछ यूं किया रिएक्ट

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) डेथ ओवर्स में खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। बोल्ट इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मुंबई को कई बार जीत दिलाई है। मुंबई ने गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में (Arun Jaitley Stadium) आईपीएल के 24वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 171 रन बनाए। इस मुकाबले में बोल्ट की एक सटीक यॉर्कर चर्चा का विषय रहा। दरअसल हुआ कुछ यूं कि बोल्ट राजस्थान की पारी का 18वां ओवर डालने आए। इस ओवर की चौथी गेंद बोल्ट ने यॉर्कर फेंकी जिसपर सेट बल्लेबाज और राजस्थान (MI vs RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) गच्चा खा गए। गेंद ने संजू का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया और सैमसन को भारी मन से क्रीज छोड़कर जाना पड़ा। कप्तान रेाहित ने ताली बजाकर बोल्ट का हौसला बढ़ाया बोल्ट के इस सटीक यॉर्कर की सोशल मीडिया पर फैंस भी जमकर सराहना कर रहे हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताली बजाकर बोल्ट की हौसलाअफजाई की। संजू 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 5 चौके लगाए। राजस्थान की ओर से सैमसन ने सबसे अधिक 41 रन बनाए राजस्थान ने सैमसन के 42 और बटलर के 41 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिवम दुबे ने 31 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने दो जबकि बोल्ट और बुमराह ने एक एक विकेट लिया।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2PyHqCV

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?