पोलार्ड ने बल्ले से नहीं 'हेलमेट' से बटोरा चौका, मॉरिस मुंह पर हाथ रख मूक दर्शक बने रहे

नई दिल्ली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडिंयस ने राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान की ओर से रखे गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। पोलार्ड ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए मुंबई की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए वहीं क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) 39 रन बनाकर आउट हुए। कायरन पोलार्ड ने 200 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। हेलमेट से मिला चार रन पोलार्ड ने 17वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा जब क्रुणाल पंडया आउट हुए। मुंबई की पारी का 18वां ओवर राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने डाला। मॉरिस की 18वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड ने सिक्स जड़ दिया। दूसरी गेंद चौके के लिए बाउंड्री के पार चली गई। तीसरी गेंद मॉरिस ने शॉर्ट फेंकी जिसे पोलार्ड ने इस गेंद को बैठकर छोड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हेलमेट से लगकर बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए चली गई। पोलार्ड ने किया ये इशारा यही नहीं जब पोलार्ड ने देखा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है तो वह खड़े होकर हाथ से गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने की इशारा करते हुए नजर आए। पोलार्ड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस लगातार कॉमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा पोलार्ड ने हेलमेट से बटोरा चार रन तो किसी ने कहा कि गेंद ने पोलार्ड के सिगनल को सुनकर किया बाउंड्री पार। डि कॉक बने मैन ऑफ द मैच मुंबई की ओर से मैच विनिंग पारी खेलने वाले डि कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई की 6 मैचों में ये तीसरी जीत है। 6 अंक लेकर रोहित शर्मा की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है वहीं राजस्थान की 6 मैचों में ये चौथी हार है।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3xAvtxB

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?