DC vs RCB: एबी डि विलियर्स ने किया कमाल, आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने

अहमदाबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने मंगलवार को अपने नाम एक बड़ा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए। साउथ अफ्रीका के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 के अपने छठे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डि विलियर्स ने अपने 5000 आईपीएल रन पूरे किए। डेविड वॉर्नर आईपीएल में 5 हजार पूरे करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा चार भारतीय खिलाड़ियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे आगे हैं। बैंगलोर के कप्तान के नाम 6041 रन हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना का नाम आता है जिन्होंने 5472 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5456 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5431 के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं डेविड वॉर्नर 5390 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। क्रिस गेल भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/2QYdDUC

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?