DC vs RCB LIVE: दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, लिया बोलिंग का फैसला

अहमदाबादपिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में बराबरी के मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरी है। बैंगलोर को पिछले मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स ने 69 रन से हराया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में शिकस्त दी। मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। scorecard बैंगलोर की पारी शुरूरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर, पहला ओवर कर रहे ईशांत शर्मा। टीमें.. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, एबी डि विलियर्स, डेनियल सेम्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइली जेमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, ऋषभ पंत, (w/c), स्टीव स्मिथ, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, आवेश खान मिडल ओवर्स की परेशानीदिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को बीच के ओवर्स में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। बैंगलोर के लिए फॉर्म में चल रहे ओपनर देवदत्त पडिक्कल (171 रन) और कोहली (151 रन) ने शानदार शुरुआत दी है। ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डिविलियर्स (129) ने भी रन बटोरे हैं, लेकिन लोअर मिडल ऑर्डर ने निराश किया है। टीम बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाने के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आई है। यह कमजोरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी पड़ सकती है, जिसके पास बीच के ओवरों के लिए अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिनर हैं। हर्षल को देना होगा सपोर्टआरसीबी को चेन्नै के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की धुनाई को भी भूलना होगा। रविंद्र जाडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनके साथ रहेगी तो हर्षल जोरदार वापसी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जेमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। मजबूत बैटिंग लाइनअपदिल्ली के लिए ओपनर और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शिखर धवन (259 रन) अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेंगे। साथी ओपनर पृथ्वी साव (166 रन) की कोशिश भी बड़ी पारी खेलने की होगी। दिल्ली के पास मजबूत मिडल ऑर्डर है जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (125), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर हैं जो अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंत और स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। पिच: यहां की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XIरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैन क्रिस्टियान, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ,ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, अवेश खान,अमित मिश्रा आमना-सामना
  • कुल मैच 25
  • दिल्ली जीती 10
  • बैंगलोर जीती 14
  • बेनतीजा 1


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/32UjXPz

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?