IPL 2021 केकेआर vs दिल्ली , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर

अहमदाबादलगातार चार हार के बाद पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरी है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। एक ओर दिल्ली टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार प्लेयर्स को अब भी फॉर्म की तलाश है। मैच में दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ जीता टॉस, लिया बोलिंग का फैसला। केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके ओपनर शुभमान गिल की खराब लय है जो अब तक छह मैचों में केवल 89 रन ही बना सके हैं। दूसरे ओपनर नीतीश राणा के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं रही है। दूसरी तरफ, दिल्ली के लिए शिखर धवन (265 रन) लगातार रन बना रहे हैं तो पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत भी अच्छा कर रहे हैं। इस मुकाबले में हालांकि सबसे अच्छा जंग दोनों टीमों में मौजूद स्टार स्पिनर्स के बीच देखने को मिलेगी। कोलकाता के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल हो रहे हैं तो दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और अक्षर पटेल यह काम बखूबी निभा रहे हैं। जहां तक तेज गेंदबाजी की बात है तो ईशांत शर्मा की वापसी से दिल्ली को इस विभाग में मजबूती मिली है तो कोलकाता का दारोमदार पैट कमिंस, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा पर होगा। पिच: यहां की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XIकोलकाता नाइटराइडर्स: नीतीश राणा, शुभमान गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेल, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ,ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, अवेश खान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा। आमना-सामना
  • कुल मैच 26
  • कोलकाता जीती 14
  • दिल्ली जीती 11
  • बेनतीजा 1


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3nxa8R7

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?