IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैचों का भारत में नहीं होगा आयोजन, गांगुली ने बताई वजह

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के बचे मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने की है। कड़े बायो बबल में कोविड-19 पॉजिटिव के कई मामले आने के बाद बीसीसीआई ने इस टी20 लीग को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। मौजूदा सीजन में 29 मुकाबले खेले गए जबकि अभी 31 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। गांगुली ने स्पोर्टस्टार मैगजीन से कहा कि यह भारत में आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन नहीं हो सकता क्योंकि देश में 14 दिन का क्वारंटीन संभालना काफी मुश्किल है। अभी ये भी कहना जल्दबाजी होगी कि हमें आईपीएल पूरा करने के लिए कोई स्लॉट कैसे मिलेगा। इन्होंने मेजबानी की जताई इच्छा इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। बीसीसीआई सितंबर में आईपीएल के आयोजन की संभावना तलाश रही है बीसीसीआई सितंबर में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद इसके आयोजन की संभावना तलाश रहा है। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार लॉर्ड्स, ओवल, एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ने ईसीबी को पत्र लिखकर इच्छा जताई है। पिछली बार साल 2020 में कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था। टीम इंडिया जुलाई में करेगी श्रीलंका का दौरा गांगुली ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम शीर्ष खिलाड़ियों के बिना जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। श्रीलंका में टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3o10VRz

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?