कब और कैसे पूरा होगा IPL 2021, कितने होंगे डबल हेडर? जानिए सबकुछ

नई दिल्लीनिलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के यूएई में 18 या 19 सितंबर से बहाल होने की उम्मीद है और तीन हफ्ते के समय के दौरान 10 दिन दो मुकाबले खेले जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फाइनल का आयोजन नौ या 10 अक्टूबर को हो सकता है। लीग के सत्र के बाकी बचे 31 मैचों को पूरा करने के लिए तीन हफ्ते का समय पर्याप्त होगा। टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई, फ्रैंचाइजी और प्रसारणकर्ताओं जैसे सभी प्राथमिक हितधारकों के लिए फायदे की स्थिति होगी। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद आईपीएल को चार मई को निलंबित कर दिया गया था। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘बीसीसीआई ने सभी हितधारकों के साथ बात की है और 18 से 20 सितंबर के बीच टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है। 18 सितंबर को शनिवार और 19 सितंबर को रविवार है, संभावना है कि आप सप्ताहांत के दिन दोबारा लीग शुरू करना चाहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसी तरह नौ या 10 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है क्योंकि यह सप्ताहांत है। हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं और 10 दिन दो मुकाबले होंगे और बाकी सात दिन शाम को मैच होंगे। चार मुख्य मैच (दो क्वॉलिफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल) के साथ 31 मैच पूरे होंगे।’ भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खत्म होगा और अगले दिन पूरी टीम (हनुमा विहारी और अभिमन्यु ईश्वरन को छोड़कर) को चार्टर्ड विमान के जरिए एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम और इंग्लैंड के जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वे एक ही चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से दुबई पहुंचेंगे। इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने के बाद पहुंचेंगे। ब्रिटेन और कैरेबिया से आने वाले खिलाड़ियों को तीन दिन के पृथकवास से गुजरना होगा।’ एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने पुष्टि की कि इस संबंध में बीसीसीआई का पत्र मिला है। टीम अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमें टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने को कहा है। हमें 15 से 20 सितंबर के बीच का समय दिया गया है।’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सीमित ओवरों की सीरीज को रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द करने का फैसला कया है जो टीम की टी20 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा थी। सूत्र ने कहा, ‘इस सीरीज का आयोजन नहीं होगा और वैसे भी आईपीएल जैसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में खेलने से बेहतर टी20 विश्व कप की तैयारी नहीं हो सकती। टी20 विश्व कप आईपीएल के खत्म होने के एक हफ्ते या 10 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बाद में किसी और अन्य तारीख पर हो सकती है।’ सूत्र ने कहा, ‘संभावना है कि भारत जब अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा तो अतिरिक्त मैच खेल सकता है।’ भारत को घरेलू सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और टी20 विश्व कप के खत्म होने की तारीखों को देखते हुए इसकी तारीखों में बदलाव हो सकता है। बीसीसीआई अभी अपना मेजबानी का अधिकार नहीं छोड़ेगा और इंतजार करेगा कि भारत में कोविड-19 की स्थिति कैसी रहती है। इस बात की संभावना कम है कि देश भारत की यात्रा करना चाहेंगे जो स्वतंत्रता के बाद अपने सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3fMl6P9

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?