IPL: भारतीय क्रिकेटर का कोरोना से नहीं छूट रहा पीछा, फिर पाए गए पॉजिटिव

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना वायरस महामारी से उबर गए हैं और उनके रविवार को घर वापस लौटने की संभावना है। जहां वह क्वारंटीन पर रहेंगे। इस बीच भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा जांच में एक बार फिर से पॉजिटिव आए हैं और क्वारंटीन में रहना जारी रखेंगे। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के बायो बबल में शामिल होने के लिए उन्हें 25 मई से पहले नेगेटिव होना होगा। हसी और साहा को निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जांच में पॉजिटिव पाया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शुक्रवार को कहा, ‘हसी आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आए है और अच्छी तरह से बीमारी से उबर गए है। हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस रास्ते से वापस जाएंगे, मालदीव होते हुए या सीधे ऑस्ट्रेलिया।’ हसी के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कॉमेंटेटर, कोच और सहयोगी सदस्य मालदीव में क्वारंटीन पर हैं। ये सभी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। साहा अभी क्वारंटीन ही रहेंगे। उनके दो जांच हुए जिसमें से एक का नतीजा पॉजिटिव आया है। सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ मेरा क्वारंटीन समय पूरा नहीं हुआ है। मेरे दो जांच में से एक का नतीजा नेगेटिव जबकि दूसरे का पॉजिटिव आया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। सबसे यह गुजारिश है कि मेरे बारे में गलत खबर या जानकारी नहीं फैलाए।’


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3uTcwEY

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?