IPL टलने के बाद हाहाकार: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ ने अपने खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खरी

मेलबर्न (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने अपने खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई है। एसीए ने सलाह दी है कि वैश्विक महामारी को देखते हुए आने वाले समय में क्रिकेटर्स सारी चीजों के बारे में अच्छे से सोच-विचार ले। भविष्य में विदेशी टी-20 लीग के लिए करार से पहले उससे जुड़े जोखिम को अच्छे से 'जांच-परख' ले। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वालों पर कम से कम 15 मई तक का प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे आईपीएल में भाग ले रहे लगभग ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सहयोगी सदस्य, कमेंटेटर और मैच अधिकारी मिलाकर 40 सदस्य स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव जाएंगे। टोड ग्रीनबर्ग ने क्या कहा?ग्रीनबर्ग ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, 'मुझे यकीन नहीं है इससे खिलाड़ियों के मन में संकोच (भविष्य में) होगा, लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि खिलाड़ी समझौतों पर हस्ताक्षर करने से पहले थोड़ी समझदारी दिखाएंगे। कोरोना वायरस के कारण हमारी आंखों के सामने दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, दुनिया के उस हिस्से में (भारत) में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है।' तनाव में ऑस्ट्रेलियाई दलग्रीनबर्ग ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई दल के कई सदस्य इस समय चिंता और तनाव का सामना कर रहे होंगे, उन्होंने वादा किया कि खिलाड़ी जब स्वदेश लौटेंगे तो उनकी मदद की जाएगी। ग्रीनबर्ग ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी स्वतंत्रता का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन वहां पर स्थिति काफी बुरी है। इससे कुछ खिलाड़ियों को संदेश जाता है कि आप कोई भी निर्णय लेने से पहले चीजों को अच्छी तरह जांच-परख ले।' इन खिलाड़ियों ने पहले ही छोड़ दिया था आईपीएलजोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और जोश फिलिप जैसे कुछ क्रिकेटरों ने बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था जबकि एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ दिया और सरकार द्वारा सीमा बंद करने से पहले अपने देश पहुंच गए।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3eZgAwz

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?