IPL का पैसा बना खिलाड़ी के लिए मसीहा, कर रहे कोरोना पीड़ित पिता का इलाज

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र को कोरोना वायरस की वजह स बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा है। हालांकि, टूर्नामेंट लगभग आधा हो चुका है और बचे मैचों के भी खेले जाने की संभावना है। कोरोना महामारी के बीच लीग के खेले जाने पर लोग सवाल भले ही खड़े किए हों, लेकिन यह सीजन युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के लिए वरदान साबित हुआ है। दरअसल, टूर्नामेंट से मिले पैसे से वह अपने पिता का इलाज करवा रहे हैं। उनके पिता अस्पताल में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। जब चेतन अपने घर भावनगर पहुंचे तो पिता की देखरेख में लग गए। उनका अधिक समय अस्पताल में पिता की सेवा में बीत रहा है। इस बारे में चेतन साकरिया ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा- भाग्यशाली हूं कि राजस्थान रॉयल्स ने कुछ दिन पहले पैसे दिए हैं। उन पैसों से मुश्किल घड़ी में परिवार की मदद हो रही है। राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रभावी प्रदर्शन करने वाले सकारिया टूर्नामेंट से घर पहुंचने के बाद पीपीई किट में अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें इस बारे में कुछ दिन पहले ही पता चला था। इलाज के बारे में वह कहते हैं- मेरे पास जो भी पैसे हैं पिता के बेहतर इलाज में खर्च कर दूंगा। बता दें कि चेतन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल में रहते हैं। उल्लेखनीय है कि चेतन को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2021 ऑक्शन में 1.2 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले और 7 विकेट चटकाए। इसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केएल राहुल, नीतीश राणा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3tslBTw

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?