IPL को लेकर मेगा प्लान तैयार, ज्यादा पैसा, ज्यादा टीमें जानें और क्या है BCCI के पिटारे में

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर (IPL) के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। दो नई फ्रैंचाइजी, खिलाड़ियों को रखना, एक मेगा ऑक्शन,सेलरी पर्स में बढ़ोतरी, मीडिया अधिकार के लिए नया टेंडर निकालना- कुछ ऐसे काम हैं जो अगस्त 2021 से जनवरी 2022 के बीच किए जाने हैं। दो नई टीमों का आना तय क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार दो नए फ्रैंचाइजी शामिल करने का पक्का मन बना लिया है। इसके टेंडर अगस्त के मध्य में निकाले जाएंगे और जरूरी जांच के बाद अक्टूबर के मध्य में नीलामी की जाएगी। इस समय यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण चल रहा होगा। अडानी-गोयनका है दौड़ में कोलकाता के आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, अडानी ग्रुप जिसका हेडक्वॉर्टर अहमदाबाद में है, हैदराबाद के ऑरबिंदो फॉर्मा लिमिटेड और गुजरात से ऑपरेट होने वाले टॉरेंट ग्रुप, नए फ्रैंचाइजी के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य कंपनियां भी मामले पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। सैलरी पर्स में इजाफा बीसीसीआई इसके लिए सैलरी पर्स को 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये करने जा रहा है। इसका अर्थ होगा कि सभी (10 फ्रैंचाइजी) के पर्स में कुल 50 करोड़ रुपये अधिक आएंगे। फ्रैंचाइजी के लिए पर्स का कम से कम 75 फीसदी खर्च करना जरूरी होगा। अगले तीन साल में पर्स को 90 करोड़ से 95 करोड़ तक पहुंचाया जाएगा और उसके बाद 2024 में यह 100 करोड़ रुपये होगा। रीटेन खिलाड़ियों को लेकर भी नियम खिलाड़ियों को रीटेन करने की रणनीति भी फाइनल हो गई है। हर फ्रैंचाइजी को चार खिलाड़ी रीटेन करने का अधिकार होगा। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें होंगी- वे या तो तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रीटेन कर पाएंगी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को। फ्रैंचाइजी के पर्स में भी रीटेन किए गए खिलाड़ियों का पैसा नीलामी में जाने से पहले कट जाएगा। मौजूदा ढांचे में सैलरी में कटौती का मसौदा भी तैयार है। अगर तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया जाता है तो क्रमश: 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये कटेंगे। अगर दो खिलाड़ियों को रीटेन किया जाता है तो 12.5 करोड़ और 8.5 करोड़ रुपये कटेंगे और अगर सिर्फ एक ही खिलाड़ी को रीटेन किया जाता है तो पर्स में से 12.5 करोड़ रुपये की ही कटौती होगी। सैलरी पर्स में 5 करोड़ रुपये की कटौती हुई है इससे बीसीसीआई फ्रैंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रीटेन करने की इजाजत देता है। इस ढांचे में आगे चलकर कुछ बदलाव हो सकते हैं। अधिक खिलाड़ी दिख सकते हैं नीलामी में मामले को करीब से देख रहे एक सूत्र ने बताया, 'कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हो सकते हैं जो रीटेन होने के बजाय ऑक्शन पूल में जाना चाहेंगे। इसकी वजह सैलरी पर्स में इजाफा और दो नई टीमों का जुड़ना हो सकती है। नई टीमें आने से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मांग बढ़ सकती है। तो आपको कुछ बड़े भारतीय क्रिकेटर्स के नाम नीलामी में शामिल होते नजर आ सकते हैं।' प्रसारण अधिकार से मोटी कमाई की उम्मीद और अंत में बीसीसीआई मीडिया-अधिकारों को लेकर भी बड़ी योजना बना रहा है। 2021 के अंत में इस पर काम हो सकता है। आईपीएल 2023 में आईपीएल की जल्द शुरुआतो ह सकती है। बीसीसीआई को 10 से अधिक टीमों के 90 से अधिक मैचों का आयोजन करवाना होगा। बोर्ड और इंडस्ट्री को मीडिया अधिकारों के दामों में कम से कम 25 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद होगी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ओटीटी पर दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रसारण अधिकारों में इस बात का भी काफी ख्याल रखा जाएगा।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/36eDYlK

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?