स्पॉट फिक्सिंग पर पहली बार श्रीसंत ने की दिल खोलकर बात, जानें क्या बोले

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने आखिरकार 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। आईपीएल की इस घटना ने क्रिकेट को शर्मसार किया था। श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजित चंदेला का नाम भी स्पॉट फिक्सिंग में आया था। ये तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। स्पोर्टसकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा, 'यह पहला इंटरव्यू है जिमसें मैं कुछ साझा कर रहा हूं या इस बारे में बता रहा हूं। कहा जा रहा है कि मुझे एक ओवर में 14 रन देने थे। मैंने चार गेंदों पर 5 रन दिए थे। कोई नो-बॉल नहीं थी, कोई वाइड नहीं थी, कोई भी स्लो गेंद नहीं थी। मैं अपने पंजे की 12 सर्जरी के बाद भी 130 की रफ्तार से ऊपर गेंद फेंक रहा था।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं ईरानी ट्रोफी खेल चुका था और मैं साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तैयार था, ताकि हम सितंबर 2013 में उसे जीत सकें। हम थोड़ा जल्दी जा रहे थे। सितंबर में गेंद वहां अच्छी हिलती है। मेरा लक्ष्य वह सीरीज खेलना था। एक ऐसा इनसान, मैं ऐसा क्यों करूंगा, और वह भी सिर्फ 10 लाख रुपये के लिए? मैं बड़ी बात नहीं बोल रहा हूं लेकिन जब मैं अलग हुआ तो मेरे 2 लाख रुपये का बिल बकाया थे।' श्रीसंत ने कहा कि वह अपने ज्यादातर निजी भुगतान कार्ड से करते थे न कि कैश। उन्होंने आगे कहा कि उनके शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं ने ही उन्हें इस मुश्किल से निकाला है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं कार्ड से भुगतान करता था न कि कैश। अगर मेरे पास इतना कैश होता तो मैं उसे उड़ा रहा होता। दरअसल, मैं इस सामान्य इनसान का भी ख्याल रखता था। मेरी जिंदगी में मैंने सिर्फ मदद करने और देने में यकीन रखा है। मैंने कई लोगों की मदद की है और उन्हीं दुआओं ने मुझे इससे बाहर निकलने में मदद की है। मैं सिर्फ दो गेंद पर पांच रन के लिए यह सब क्यों बर्बाद करूंगा। बिलकुल नहीं।' बैन हटने के बाद उन्होंने इस साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने केरल के सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी भी खेली। उन्होंने 27 के स्ट्राइक रेट से 4 विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 9.88 का रहा।


from आईपीएल 2021: IPL 2021 Latest News, IPL 14, Indian Premier League 2021 News, Schedule, Teams, Player & Venue Details | Navbharat Times https://ift.tt/3zNHm3t

Comments

Popular posts from this blog

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा चरण अगले साल गुवाहाटी में

IPL 2019: मुंबई से आज भिड़ेगी कोलकाता

Raj Rajeshwar Yoga: क्या आपकी कुंडली में है राज राजेश्वर योग?